Saturday, December 29, 2012

आज का विचार [29.12.2012] महावीर जी [करोली]राज.
धरमं धनं च धन्यं च गुरौर्वचनमौषधम
सुग्रहितम च कर्त्तव्यमंयथा तु न जीवति
परम पूज्य श्रमण 108 श्री विशोक सागर जी मुनिराज ने आज श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र महावीर जी बड़ा मंदिर मेन मार्केट महावीर जी [करोली] राज. में आज 29.12.2012 में कहा कि मनुष्य को प्रत्येक कार्य में ही सावधानी बरतनी चाहिए परन्तु विशेष रूप से इन पांच तत्वों -धर्म [यज्ञ-क्रिया,तंत्र-अनुष्ठान आदि ], धन[उपयोग],धान्य [अन्न,चावल आदि ],गुरूका आदेश और औषध-का प्रयोग सोच-समझ कर करना चाहिए .इसके गलत प्रयोग से प्राण-हानि तक हो सकती है.
श्री महावीर जी में हैप्पी न्यू ईयर पर विशेष कार्यक्रम 
मुनि संघ के सानिध्य में महावीर जी में पुराने वर्ष 2012 की विधाई एवं नवीन वर्ष 2013 का शुभारम्भ पर जैन भजन संध्या का आयोजन 31दिसंबर को किया जा रहा है एवं 1 जनवरी 2013 को कालसर्प योग निवारण अनुष्ठान किया जा रहा है, इच्छुक व्यक्ति शीघ्र सम्पर्क बना कर अपना नाम 
जिनेश कुमार जैन पांड्या >09414329075,राहुल जैन >9772726121 पर जरुर लिखा दे.सभी गुरु भक्त पहुंच कर तीर्थ वंदना कर एवं गुरु का आशीर्बाद प्राप्त कर जीवन को मंगलमय बनाये.

No comments: