आज का विचार [28.12.2012] महावीर जी [करोली]राज.]
तावंमौनेन नीयन्ते कोकिलैश्चैव वासरा:
यावत्सर्वजनानन्दायिनी वाक्प्रवर्तते
परम पूज्य श्रमण 108 श्री विशोक सागर जी मुनिराज ने आज श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र महावीर जी बड़ा मंदिर मेन मार्केट महावीर जी [करोली] राज. में आज 28.12.2012 में कहा कि जब तक सब मनुष्य को आनंद प्रदान करने वाली बसन्त ऋतु आरम्भ होती है, तब तक कोयलों द्वारा दिन मौन रहकर बिठाये जा...ते है.
समय आने पर ही प्रिय, हितकर तथा मधुर वचन बोले तभी उसकी कदर होगी. कोयल की कूक लोगो को अच्छी लगती है क्योंकि वह उचित समय पर मधुर वचन बोलती [कूकती] है.इसलिए मनुष्य को उचित समय पर ही अपनी मधुरवाणी का प्रदर्शन करना चाहिए.
25दिसंबर 2012 मंगलवार को 9.30 प्रात: अतिशय क्षेत्र महावीर जी में भव्य मंगल प्रवेश हुआ
हैप्पी न्यू ईयर महावीर जी में मनाया जायेगा .सभी गुरु भक्त पहुंच कर तीर्थ वंदना कर एवं गुरु का आशीर्बाद प्राप्त कर जीवन को मंगलमय बनाये.
संपर्क सूत्र >9772726121
तावंमौनेन नीयन्ते कोकिलैश्चैव वासरा:
यावत्सर्वजनानन्दायिनी वाक्प्रवर्तते
परम पूज्य श्रमण 108 श्री विशोक सागर जी मुनिराज ने आज श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र महावीर जी बड़ा मंदिर मेन मार्केट महावीर जी [करोली] राज. में आज 28.12.2012 में कहा कि जब तक सब मनुष्य को आनंद प्रदान करने वाली बसन्त ऋतु आरम्भ होती है, तब तक कोयलों द्वारा दिन मौन रहकर बिठाये जा...ते है.
समय आने पर ही प्रिय, हितकर तथा मधुर वचन बोले तभी उसकी कदर होगी. कोयल की कूक लोगो को अच्छी लगती है क्योंकि वह उचित समय पर मधुर वचन बोलती [कूकती] है.इसलिए मनुष्य को उचित समय पर ही अपनी मधुरवाणी का प्रदर्शन करना चाहिए.
25दिसंबर 2012 मंगलवार को 9.30 प्रात: अतिशय क्षेत्र महावीर जी में भव्य मंगल प्रवेश हुआ
हैप्पी न्यू ईयर महावीर जी में मनाया जायेगा .सभी गुरु भक्त पहुंच कर तीर्थ वंदना कर एवं गुरु का आशीर्बाद प्राप्त कर जीवन को मंगलमय बनाये.
संपर्क सूत्र >9772726121
No comments:
Post a Comment