Wednesday, December 26, 2012

आज का विचार [26.12.2012] महावीर जी [करोली]राज.]
 सुसिद्धमौषद्धम धर्म ग्रहच्छिद्रं च मैथुनम
 कुभुकतम कुश्रुतं चैव मतिमान्न प्रकाशयेत

 परम पूज्य श्रमण 108 श्री विशोक सागर जी मुनिराज ने आज श्री दिगम्बर जैन महावीर बड़ा मंदिर मेन मार्केट महावीर जी [करोली] राज. में कहा कि बुद्धिमान मनुष्य को चाहिए की वह उत्तम प्रकार से सिद्धि की हुई औषधि को,अपने द्वारा किये हुए दान, जप, तप आदि धर्म कार्यो को ,घर के दोषों,स्त्री सम्भोग, कुभोजन और सुने हुए निन्दित वचनों को कभी किसी के सामने प्रकट न करे.
छुपाने योग्य बातों को न छुपाकर मनुष्य समाज में हंसी का पात्र बनता है, कुछ मामलो में नुकसान उठाता है.
25दिसंबर 2012 मंगलवार को 9.30 प्रात: अतिशय क्षेत्र महावीर जी में भव्य मंगल प्रवेश हुआ
 हैप्पी न्यू ईयर महावीर जी में मनाया जायेगा .सभी गुरु भक्त पहुंच कर तीर्थ वंदना कर एवं गुरु का आशीर्बाद प्राप्त कर जीवन को मंगलमय बनाये.
 संपर्क सूत्र >9772726121

No comments: