Saturday, December 1, 2012

आज का विचार 1.12.2012 बस्सी [जयपुर] राज.
अग्निराप: स्त्रियों मूर्खा: सर्पा राजकुलानि च
नित्यं यत्नेन सेव्यानि सद्य: प्राणहरानि षट 

परम पूज्य श्रमण 108 श्री विशोक सागर जी मुनिराज ने आज श्री दिगम्बर जैन पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर मेन मार्केट बस्सी [जयपुर] राज. में कहा कि जिन छ: चीजों से सावधानी बरतने की सलाह दी है उनमें आग, जल, स्त्रियां,मुर्ख, सर्प,राज परिवार है. आग के निकट रहने पर जो सावधानी की अवस्थाए
ं है वही जल और स्त्रयो की है. मूर्ख, सर्प और राजकुल से बात करने, निकट जाने में भी अत्यंत सावधानी अपनानी चाहिए. करीब होने से बचें तो ज्यादह हितकर है .
नोट
>परम पूज्य श्रमण 108 श्री विशोक सागर जी मुनिराज,श्रमण विभंजन सागर जी,क्षु. विश्वपदम सागर जी ससंघ का 4.12.2012 को 2.15 दोपहर में चातुर्मास के बाद महावीर जी के लिए विहार होगा .
25दिसंबर 2012 मंगलवार को 8.30 प्रात: अतिशय क्षेत्र महावीर जी में भव्य मंगल प्रवेश
 
हैप्पी न्यू ईयर महावीर जी में मनाया जायेगा .सभी गुरु भक्त पहुंच कर तीर्थ वंदना कर एवं गुरु का आशीर्बाद प्राप्त कर जीवन को मंगलमय बनाये.
विशेष जानकारी के लिए फोन करे >09772726121

No comments: