१.अहिंसा सब धर्मों में सबसे अच्छा हैं। हिंसा के पीछे सब प्रकार के पाप लगे रहते हैं।
२.सन्मार्ग कौन सा है ? यह वही मार्ग है,जिसमें छोटे से छोटे जीव की रक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जावे।
३.भले ही तुम्हारे प्राण संकट में पड़ जावें,तब भी किसी की प्यारी जान मत लो।
४.जिन लोगों का जीवन हत्या पर निर्भर है,समझदार लोगों की दृष्टि में वे चांडालके समान है।
५.जो लोग कहते है कि बलि देने से बहुत सारे वरदान मिलते है :परन्तु पवित्र हृदयवालों की दृष्टि में वे वरदान,जो हिंसा करने से मिलते हैं,जघन्य और घृणास्पद हैं।
६.वह आदमी जिसका सडा हुआ शरीर पीवदार घावों से भरा हुआ है,वह पिछले भवों में रक्तपात बहाने वाला रहा होगा ;-ऐसा बुद्धिमान लोग कहते हैं।
No comments:
Post a Comment