Sunday, November 25, 2012

आज का विचार 25-11-2012 बस्सी 

धर्माख्याने शमशाने च रोगिणाम या  मतिर्भवेत

सा सर्वदैव तिष्ठेच्चेत को न मुच्येत  बन्धनात 


धर्म-विषयक कथा को सुनने पर, श्मशान में शवदाह को देखकर और रोगियों की छटपटाहट को देखकर मानव-ह्यदय में परिवर्तन होता है, अर्थात वह उस समय संसार को और सांसारिक माया-मोह को निरर्थक मानने लगता है, परन्तु वहां से 
हटने पर उसकी निर्मल बुद्धि फिर से उसी माया-मोह के जाल में ग्रस्त हो जाती है
 धर्म सम्बन्धी कथा सुनकर मनुष्य के स्वभाव में परिवर्तन होता है, परन्तु वह क्षणिक होता है. 

No comments: